क्या है BSNL की प्लानिंग?
हालांकि, BSNL ने इस दिशा में काम करना भी स्टार्ट कर दिया है। जिसके बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि, राज्य संचालित टेलीकॉम कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह नेटफ्लिक्स/प्राइम के साथ बंडल प्रीपेड प्लान्स लाने की तैयारी पर विचार-विमर्श कर रही है। लेकिन इन प्लान्स के आने में अभी समय लगेगा। यह भी पढ़ें–
सावधान! कहीं आपके नाम से तो नहीं चल रही फर्जी SIM Card; किसी पचड़े में फंसे उससे पहले ऐसे करें चेक और ब्लॉक BSNL eSIM की भी मिलेगी सुविधा
BSNL अपने यूजर्स के लिए eSIM भी लाने पर भी तेजी से काम कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2025 के आसपास यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। अन्य टेलिकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज के चलते यूजर्स में नाराजगी भी देखने को मिली है, जिसका फायदा सीधे तौर पर बीएसएनएल को हुआ है। बीते 4 महीनों में BSNL के साथ 3.6 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं। बता दें कि, BSNL की तरफ से 4G टावर पर भी तेजी से काम किया जा रहा है इससे इंटरनेट स्पीड की समस्या से भी निजात मिलेगी।