टेक्नोलॉजी

Jio के लिए मुसीबत बना Airtel का ये एनुअल प्लान! पूरे साल फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा

Airtel New 365 Days Plan: Airtel के इस प्लान के साथ आप Airtel Xstream Play पर फ्री में टीवी शो, मूवीज और लाइव चैनल्स देख पाएंगे। लेकिन Airtel Xको stream Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 05:26 pm

Rahul Yadav

Airtel New 365 Days Recharge Plan: रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जिओ अपने यूजर को कई किफायती प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी जिओ के पास इस समय ज्यादा यूजर हैं। भारत में सब्सक्राइबर्स के मामले में दूसरे नंबर पर एयरटेल है। एयरटेल भी अपने ग्राहकों के लिए कई अफोर्डेबल प्लान ऑफर करती है, जो काफी पॉपुलर हैं।
Airtel ने अपने प्लान्स में एक और नया प्लान शामिल किया है जिसमें 365 दिन यानी पूरे साल की वैलिडिटी मिलती है। चलिए जानते हैं एयरटेल के इस एनुअल प्लान के बारे में।

Airtel Prepaid Recharge Plan: एयरटेल का 365 डेज प्लान

अगर आप भी एयरटेल के एक सालाना किफायती पैकेज की तलाश में हैं तो यह प्लान आपके लिए ही है। Airtel के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1999 रुपये है। इस रिचार्ज में 365 दिन यानी पूरे साल की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे, साथ ही डेली 100 फ्री SMS भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें– WhatsApp के ये 7 नए फीचर्स; जिनके इस्तेमाल से मिलेगा अच्छा एक्सपीरियंस, आप भी करें ट्राई

Airtel Prepaid Recharge Plan For 365 Days: इतना मिलेगा डेटा

यह प्लान उन लोगों के लिए है जो कॉलिंग के उद्देश्य से ढूंढ़ रहे हैं, अगर आपको डेटा चाहिए तो आप निराश हो सकते हैं। इस एनुअल प्लान में आपको केवल 24GB देता मिलता है, हर महीने के हिसाब से 2GB ही है। अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो 50 पैसे प्रति MB का भुगतान करना पड़ेगा।

इसके अन्य बेनिफिट्स?

Airtel के इस प्लान के साथ आप Airtel Xstream Play पर फ्री में टीवी शो, मूवीज और लाइव चैनल्स देख पाएंगे। लेकिन Airtel Xको stream Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। इसके साथ ही आपWynk Music का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें– 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है OnePlus 12R स्मार्टफोन, Amazon पर ऐसे मिलेगा धांसू ऑफर

Hindi News / Technology / Jio के लिए मुसीबत बना Airtel का ये एनुअल प्लान! पूरे साल फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.