स्थानीय लोगों ने बना लिया बंधक
Google Maps गूगल मैप के दिखाए गए रास्ते को फॉलो करते हुए असम पुलिस टीम नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई। जहां पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने अपराधी समझ पुलिस पर हमला कर दिया और बंधक बना लिया और रात भर अपनी गिरफ्त में कैद करके रखा, बाद में नागालैंड पुलिस ने असम पुलिसवालों को रिहा करवाया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि Google Maps ने एक चाय के बागान को असम में दिखाया, लेकिन यह हकीकत में नागालैंड में था। रेड मारने जा रही असम पुलिस, गूगल मैप्स के बताए गए रुट को फॉलो करते हुए नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में इंटर कर गई, जहां पर स्थानीय लोगों ने हथियारों से लैस पुलिस-कर्मियों को अपराधी समझ हमला कर दिया और बंधक बना लिया। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। 16 सदस्यों की पुलिस टीम में केवल तीन वर्दी में थे बाकी सभी सादी वर्दी में थे।
यह भी पढ़ें– OnePlus के इस मुड़ने वाले फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; 20 हजार की स्मार्टवॉच फ्री