Apple की वॉर्निंग के पीछे कारण Apple की वॉर्निंग के पीछे कारण साइबर अटैक है। इसे ‘zero-day exploit’ कह्ते है। इस साइबर अटैक के चलते मालवेयर इन्फेक्शन और यूज़र्स के डाटा चोरी होने तक का रिस्क है।
यह भी पढ़े – कैसे अपने खोए iPhone को ढूंढे और उसका डाटा डिलीट करें Apple का zero-day exploit के खिलाफ कदम ऐप्पल ने इस साइबर अटैक से अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए iOS 14.7.1, iPadOS 14.7.1 और macOS Big Sur 11.5.1 सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए हैं। इन सॉफ्टवेयर अपडेट वर्ज़न से मेमोरी के करप्शन की रिस्क खत्म हो जाती है।
क्यूं ज़रूरी है सिक्योरिटी अपडेट ऐप्पल ने यह भी बताया कि यह सिक्योरिटी अपडेट इसलिए ज़रूरी है क्योंकि zero-day exploit का ऐक्टिवली इस्तेमाल होना शुरू हो चुका है। इससे यूज़र्स के लिए रिस्क बढ़ जाती है। ऐसे में सिक्योरिटी अपडेट बहुत ही ज़रूरी है।
यह भी पढ़े – iPhone के साथ चार्जर ना देना एप्पल को पड़ा भारी, लगा करोड़ों का जुर्माना सिक्योरिटी अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के आसान स्टेप्स iPhone और iPad यूज़र्स के लिए
iMac यूज़र्स के लिए यह भी पढ़े – iPhone 13 में मिल सकते हैं ऐसे शानदार कैमरा फीचर्स, यहां जानिए डिटेल