बता दें कि हाल ही Airtel यूजर्स के डेटा लीक को लेकर खबर आई थी कि Airtel के जम्मू कश्मीर के 26 लाख यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। डेटा लीक करने वाले हैकर ग्रुप की पहचान पाकिस्तानी हैकर्स के रूप में की गई थी। पाकिस्तानी हैकर्स ने सार्वजनिक मंच पर डेटा डालने और 3500 डॉलर में बिटकॉइन बेचने के लिए नए खाते बनाए। यह दावा एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने किया था। हैकिंग समूह की पहचान ‘टीमलाइट्स’ के रूप में की गई।
इस मामले में एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा था कि इस समूह द्वारा दावा किए गए किसी भी एयरटेल सिस्टम का कोई हैक या उल्लंघन नहीं था। प्रवक्ता ने बताया था कि समूह 15 महीने से हमारी सुरक्षा टीम के संपर्क में है और उसने एक विशिष्ट क्षेत्र से गलत डेटा पोस्ट करने के अलावा अलग-अलग दावे किए हैं। इससे पहले एक बयान में, एयरटेल ने कहा था कि इस विशिष्ट मामले में उनकी ओर से डेटा का उल्लंघन नहीं था। कंपनी ने कहा कि उसने इस मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया है।