चलिए आज हम आपको व्हाट्सएप के 7 नए फीचर्स के बारे में बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
WhatsApp AI Features: एडवांस AI फीचर्स
व्हाट्सएप, एडवांस AI फीचर्स को सीधे ऐप में इंटीग्रेट करता है, जिससे आपको कोई दूसरा ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती और न ही इसके लिए मेंबरशिप लेनी पड़ती है। WhatsApp पर AI फीचर्स के इस्तेमाल के लिए आपको एडिशनल साइन-अप प्रोसेस की भी जरूरत नहीं पड़ती है, इसको आप फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। मेटा AI फीचर्स के जरिये आप अपने कॉम्प्लेक्स टॉपिक को आसान भाषा में समझ सकते हैं और अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। कुछ देशों में व्हाट्सएप, मेटा एआई के लिए एक वॉयस मॉडल भी पेश करता है। यह फीचर जल्द ही भारत में भी देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें– भारत में लॉन्च हुआ Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Y300 5G, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत
WhatsApp Filters: व्हाट्सएप फिल्टर्स
अब आपको व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के दौरान बोर होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप नए फिल्टर्स के जरिए अपना बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, अपने कॉलिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकते हैं।Disappearing Voice Messages: डिसअपीयरिंग वॉइस मैसेज
व्हाट्सएप पर जैसे फोटो और वीडियो को वन टाइम मोड में सेंड करने का ऑप्शन मिलता है, अब वैसे ही आप वॉइस नोट भी सेंड कर पाएंगे। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति आपका वॉइस नोट सुन लेगा वैसे ही डिसअपीयर (स्वतः डिलीट) हो जायेगा।इसके आलावा, अगर आप कोई मैसेज टाइप कर रहे हैं और किसी कारणवश आपको व्हाट्सएप बंद करना पड़ जाए तो, ऐसी स्थिति में जब दोबारा ओपन करेंगे तो वो मैसेज आपको वहीं मिलेगा जहां आपने छोड़ा था, जिसे कम्पलीट करके आगे भेज सकते हैं। अगर आपके फोन में ये फीचर्स नही हैं तो अभी व्हाट्सएप को अपडेट कर लें जिसके बाद इसका एक्सेस मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें– LinkedIn के अलावां अब X से भी मिलेगी नौकरी, जानें Elon Musk का मास्टर प्लान!
Create New Chat Lists: बना सकते हैं न्यू चैट कैटेगरी
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी ऐसा होता है कि किसी कारणवश हमसे जरूरी मैसेज छूट जाते हैं, बाद में जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसे में व्हाट्सएप का यह नया फीचर आपके काम आएगा। इसमें आप न्यू चैट कैटेगरी बना सकते हैं। जिसमें आप – फैमिली, फ्रेंड्स, ऑफिस या अन्य चीजों को अपनी प्राथमिकता के हिसाब से रख सकते हैं जिससे हर मैसेज आपकी नजर में रहेगा। यह भी पढ़ें– भारत में शुरू हुई Realme GT 7 Pro फोन की प्री-बुकिंग, जानें कब होगा लॉन्च?