पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे रोबर्ट ट्रंप
रोबर्ट ट्रंप परिवार में सबसे छोटे थे। उनको मिलाकर वो पांच भाई बहन थे। जिनमें से उनके बड़े भाई डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। डोनाल्ड और रोबर्ट कितने करीबी थे इस बात अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रोबर्ट बेहद शांत और आराम से जिंदगी गुजारने वाले व्यक्ति हैं और उनकी जिंदगी रोबर्ट इकलौते ऐसे इंसान हैं जिसे वो हनी बुलाते हैं।रोबर्ट डोनाल्ड ट्रंप से तीन साल छोटे थे। उनकी मौत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रोबर्ट मेरे सिर्फ भाई ही नहीं थे, बल्कि मेरे बेस्ट फ्रेंड भी थे। वो मुझे बेहद याद आएंगे, लेकिन हम एक बार फिर से मिलेंगे। उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी।
यह भी पढ़ेंः- करीब 7 हफ्तों के बाद Delhi में Petrol हुआ महंगा, जानिए कितने हो गए हैं Diesel Price
वॉल स्ट्रीट से की थी करियर की शुरूआत
अपने पारिवारिक कारोबार से इतर रोबर्ट ट्रंप ने अपने करियर की शुरूआत कुछ अलग तरीके से की। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोबर्ट ट्रंप की शुरूआत वॉल स्ट्रीट में कॉरपोरेट फाइनेंस से की। कुछ सालों के बाद वो अपने पिता के रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ गए। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की कई कंपनियों को भी संभाला ट्रंप मैनेज्मेंट में रोबर्ट प्रेसीडेंट भी रहे। जेनीमैक्स मीडिया के बोर्ड डायरेक्टर्स में भी शामिल रहे। साथ ही शर्ट एलसीसी में उन्होंने इंवेस्टमेंट भी किया हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 2016 में भाई डोनाल्ड ट्रंप के प्रेसीडेंट इलेक्शन के कैंपेन में मीडिया से दुरिया बनाते हुए काफी अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ेंः- सिर्फ Cricket ही नहीं, बल्कि यहां से भी कमाई करते हैं Mahendra Singh Dhoni
जब खाई थी डोनाल्ट ट्रंप के साथ काम ना करने की कसम
ऐसा नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप और रोबर्ट ट्रंप के बीच कभी खटास या दूरियां नहीं आई। ट्रंप परिवार की बायोग्रफी लिखने वाली ग्वेंडा ब्लेयर की किताब ‘The Trumps: Three Generations that Built an Empire’ में लिखसा है कि बात 1980 के दशक की है। डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट ट्रंप को अटलांटिक सिटी कैसीनो परियोजना की देखरेख करने के लिए चुना था। डोनाल्ड ट्रंप ने उस वक्त कहा था कि रोबर्ट इस काम के लिए एकदम सही है। लेकिन कसीनो कारोबार डूब गया। जिसके बाद बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रोबर्ट को ही इसका जिम्मेदार ठहराया था। ब्लेयर के अनुसार ताजमहल कसीनो के जब स्लॉट मशीनें में शुरुआती वीकेंड पर जाम हो गई तो डोनाल्ड ट्रंप ने रोबर्ट ट्रंप की इस बात को लेकर काफी निंदा की। जिसके बाद रोबर्ट वहां से चले और फिर कभी अपने भाई के लिए काम नहीं किया।