मुकेश अंबानी ने दिया बयान
इस ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्री के एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत कोरोनो वायरस जैसी महामारी पर जल्द की काबू पा लेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूरा परिवार देश के साथ खड़ा हुआ है। इस जंग में जीत के लिए वो सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। वहीं दूसरी ओर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि पूरा देश इस महामारी से लडऩे के लिए एकसाथ खड़ा है। रिलायंस फाउंडेशन इस बीमारी से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स का पूरा सहयोग करेगा।
देश का पहना कोरोना हॉस्पिटल बनाने में की मदद
इस ऐलान से पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बेड का पहला कोरोना हॉस्पिटल बनाने में मदद की थी। इस हॉस्पिटल को मात्र दो हफ्तों में तैयार किया गया था। रिलायंस अपने कारखानों में रोजाना एक लाख मास्क बन रहा है। वहीं हजारों की संख्या में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी तैयार किए जा रहे हैं। ताकि देश के हेल्थ वर्कर्स का ध्यान रखा जा सके। रिलायंस इमर्जेंसी व्हीकल में फ्री पेट्रोल और डीजल और जियो के माध्यम से डबल डेटा भी दे रहे हैं।