रिजर्व बैंक ने आज जारी प्रेस नोट में जानकारी दी कि आचार्य मौद्रिक नीति तथा रिसर्च कलस्टर का प्रभार संभालेंगे। उनसे पहले इस पद पर रहे उर्जित पटेल मौद्रिक नीति की अध्यक्षता करते थे, जिसका कार्यभार अभी आर गांधी संभाल रहे हैं। गत सितंबर में तत्कालीन उप गर्वनर उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का गर्वनर नियुक्त करने के बाद से उप गवर्नर का एक पद रिक्त था।