कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सत्य नडेला बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ

सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को मिलता है “इतना” वेतन

Apr 16, 2015 / 09:54 am

अमनप्रीत कौर

नयूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्टी कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला अमरीका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले मुख्य कार्याधिकारियों की सूची में टॉप पर आ गए हैं। “द इक्वीलर 100 सीईओ पे स्टडी” नाम क अध्ययन में सामने आया है कि सत्य नडेला अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ हैं।


माइक्रोसॉफ्ट नडेला को 8.43 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 525 करोड़ रूपए सालाना वेतन दे रहा है। इस अध्ययन में अमरीका की 100 सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ के वेतनमान का अध्ययन किया गया है। पिछले साल इस लिस्ट में ओरेक्ल के लैरी एलिसन टॉप पर थे, लेकिन इस बार नडेला ने उन्हें पछाड़ दिया है।

Hindi News / Business / Corporate / सत्य नडेला बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.