scriptचेन्नई से मैनहटन तक लोगों को डोसा खिलाने वाले पी राजगोपाल की मौत, 3100 करोड़ रुपए का था साम्राज्य | Saravana Bhavan Owner P Rajagopal Died Chennai Hospital | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

चेन्नई से मैनहटन तक लोगों को डोसा खिलाने वाले पी राजगोपाल की मौत, 3100 करोड़ रुपए का था साम्राज्य

Saravana Bhavan Owner P Rajagopal ने 7 जुलाई को मर्डर केस में उम्र कैद सजा भुगतने के लिए पुलिस को सरेंडर किया था। दस दिन के बाद उनकी मौत चेन्नई के अस्पताल में हो गई।

Jul 19, 2019 / 12:50 pm

Saurabh Sharma

Saravana Bhavan Owner P Rajagopal

नई दिल्ली। वैसे तो देश में खासकर दक्षिण भारत ( South India ) के कई ऐसे रेस्त्रां हैं जो सबसे स्वादिष्ठ डोसा, इडली, सांभर परोसने का दावा करते हैं, लेकिन देश में डोसा किंग एक ही कहलाए वो हैं पी राजगोपाल ( saravana bhavan Owner P Rajagopal )। जिनका आज चेन्नई के अस्पातल में निधन हो गया।

पी राजगोपाल ने अपने साम्राज्य को सिर्फ दक्षिण भारत तक ही सीमित नहीं रखा। बल्कि विदेशों तक फैलाया। चेन्नई से मैनहटन तक ऐसा कोई नहीं जिसने सरवाना भवन ( Saravana Bhavan ) का डोसा ना चखा हो। उन्होंने हाल ही में एक मर्डर केस में 7 जुलाई को आत्मसमर्पण किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

https://twitter.com/hashtag/TamilNadu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ज्योतिष की सलाह लेकर खोला रेस्त्रां
सरवाना भवन और पी राजगोपाल के डोसा किंग बनने की शुरुआत यूं ही नहीं हुई। बात 1979 की है, जब उनकी चेन्नई स्थित केके नगर में ग्रोसरी की दुकान थी। जानकारी के अनुसार एक सेल्समैन केके नगर में खाना खाने के लिए रेस्त्रां या ढाबा तलाश रहा था, लेकिन उसे नहीं मिला।

उस वक्त जवान पी राजगोपाल के दिमाग में रेस्त्रां खोलने का प्लान आया। पी राजगोपाल ने ज्योतिष से सलाह ली। राजगोपाल के मित्र गनपति अय्यर का एक छोटा सा रेस्त्रां कमाची भवन था, लेेकिन वो अच्छे से चल नहीं रहा था। तब राजगोपाल गनपति के साथ जुड़े और उसका नाम सरवाना भवन रखकर 14 दिसंबर 1981 को काम शुरू कर दिया।

Sarvana Chennai

एक रुपए रखी शुरुआती कीमत
जो भी कोई बिजनेस करता है कि सस्ते सामान और कम रुपए का स्टाफ रखता है, ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। वहीं पी राजगोपाल ने इसके बिल्कुल विपरीत किया। उन्होंने खाने में नारियल का तेल और अच्छी क्वालिटी की सब्जियों का इस्तेमाल किया।

साथ्र ही उन्होंने अपने स्टाफ को अच्छी सैलरी भी दी। एक समय में उन्होंने अपने रेस्त्रां के हर आइटम का दाम एक रुपया रखा। जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन लोगों के मुंह को सस्ता और अच्छा खाने का चस्का लगा तो उन्होंने पीछे मुढ़कर नहीं देखा।

Sarvana Dosa

चेन्नई से मैनहटन तक फैलाया साम्राज्य
पी राजगोपाल के रेस्त्रा की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती गई। उन्होंने उसके बाद इसे चेन का रूप देकर देश में 30 रेस्त्रां खोले। जिनमें से 20 चेन्नई और एक दिल्ली में शामिल हैं। खास बात तो ये है कि उनकी पॉपुलैरिटी विदेशों में ज्यादा रही।

इसलिए उन्होंने विदेशों में 47 के रेस्त्रां खोले। जिसमें न्यूयॉर्क के बेहतरीन शहर मैनहटन भी शामिल हैं। आज भी सरवाना भवन में खाना खाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं। मौजूदा समय में सरवाना भवन के मालिक करीब 3100 करोड़ रुपए के मालिक बन चुके थे।

Sarvana Mahattan
IMAGE CREDIT: 4853566

एक शादी की जिद ने पहुंचाया जेल
इतने शानदार सफर के बाद पी राजगोपाल को जेल के मुहाने तक कैसे पहुंचाया इसकी कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। वास्तव में दो पत्नियों के होने के बाद भी 90 के दशक में उन्हें एक और शादी करने की सनक सवार हुई।

राजगोपाल के ज्योतिष ने उन्हें चेन्नई ब्रांच के असिसटेंट मैनजर की बेटी जीवाजोथी से शादी करने की सलाह दी। लेकिन जीवाजोथी ने शादी करने से इनकार कर दिया। जीवा ने अपने भाई के टीचर प्रिंस शांताकुमार से 1999 में शादी कर ली।

जानकारी के अनुसार राजगोपाल ने दोनों को शादी तोडऩे की धमकी दी। दोनों ने इस बात से इनकार कर दिया। जिसके बाद राजगोपाल की ओर से धमकियां देने का सिलसिला जारी रहा। 2001 में कपल ने राजगोपाल के खिलाफ लगातार धमकी देने को लेकर पुलिस में कंप्लेन दर्ज करा दी। जिसके बाद शांताकुमार के अगवा होने की खबर आई। आरोप राजगोपाल पर लगा।

3 अक्टूबर 2001 को शांताकुमार की लाश टाइगर चोला फॉरेस्ट में मिली। 23 नवंबर 2001 को राजगोपाल ने सरेंडर किया और 15 जुलाई 2003 को राजगोपाल को बेल मिल गई।

P Rajagopal

फिर मिली उम्रकैद की सजा
राजगोपाल के लिए मामला तब और बिगड़ गया, जब मामले को रफादफा करने के लिए जीवा को 6 लाख रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की गई। उसके परिवार को परेशान किया। मामला लोकल कोर्ट में था। 2004 में राजगोपाल को 10 साल की जेल हुई।

उसके बाद 2009 में राजगोपाल को मद्रास हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी। राजगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में सजा के खिलाफ अपील की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की सजा को कायम रखा।

23 मार्च को अपना फैसला सुना दिया। लेकिन राजगोपाल की तबियत को देखते हुए उन्हें 7 जुलाई को सरेंडर करने को कहा गया। लेकिन किसे पता था कि दस दिन के बाद राजगोपाल दुनिया को ही छोड़कर चले जाएंगे।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Corporate / चेन्नई से मैनहटन तक लोगों को डोसा खिलाने वाले पी राजगोपाल की मौत, 3100 करोड़ रुपए का था साम्राज्य

ट्रेंडिंग वीडियो