यह भी पढ़ेंः- इन चार Government Bank के Privatization का Process हुआ तेज, कहीं आपका तो नहीं इन बैंकों में खाता
कुछ ऐसी है यह डील
रिलायंस रिटेल की ओर से विटैलिक में कुल 60 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। जबकि सहायक कंपनियों त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और दाधा फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जिन्हें मिलाकर नेटमेड्स बनी में उसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम की है। रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा है कि नेटमेड्स के अधिग्रहण से अब रिलायंस रिटेल लोगों को अच्छी क्वालिटी और किफायती हेल्थ केयर प्रोडक्ट और सेवाएं मुहैया करा सकेगा। ईशा ने कहा कि वो नेटमेड्स के बिजनेस से काफी इंप्रेस हैं। काफी कम समय में उसने पूरे देश में अपनी सर्विस शुरू कर दी है। उन्हें यकीन है कि रिलायंस के आने से उसके ग्रोथ में और तेजीह देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः- CMIE Report : अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ सैलरीड लोगों की गई नौकरी
2015 से जारी है नेटमेड्स
जानकारी के अनुसार विटैलिक और सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन, सेल्स और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज के बिजनेस में 2015 से ही काम कर रही हैं। जिसकी सहायक कंपनियां एक ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म नेटमेड्स को रन करती हैं। जो कस्टमर्स को फार्मासिस्ट से जोडऩे और दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी करते का काम करती हैं। कंपनी दवाओं के अलावा पोषण और वेलनेस प्रोडक्ट्स भी अवेलेबल कराती है।