कॉर्पोरेट वर्ल्ड

रिलायंस को 7113 करोड़ का मुनाफा

मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा बढ़ा

less than 1 minute read
Jul 16, 2016
reliance

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.08 फीसदी बढ़ा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम गिरने से तेल एवं गैस क्षेत्र की आय घटने से उसके कुल राजस्व में 13.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

कंपनी ने शुक्रवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में उसका सकल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही के 6024 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 7113 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, आलोच्य अवधि में उसका सकल राजस्व 78,199 करोड़ रुपए की तुलना में घटकर 67,368 करोड़ रुपए रह गया।

Published on:
16 Jul 2016 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर