यह भी पढ़ेंः- SBI Gold Monetization Scheme: इस स्कीम से खुलेंगे कमाई और बचत दोनों के रास्ते
अनिल अंबानी समेत इन लोगों ने छोड़ा पद
अनिल अंबानी के अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर पद से छाया वीरानी, रायना करणी, मंजरी काकर और सुरेश रंगाचर ने भी पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी, छाया वीरानी, मंजरी काकर ने 15 नवंबर को अपना इस्तीफा दिया। वहीं रायना करणी 14 नवंबर अपना पद छोड़ा। इन सबके अलावा सुरेश रंगाचर ने 13 नवंबर अपना इस्तीफा दे दिया था। इन इस्तीफों की शुरुआत तो 4 अक्टूबर से शुरू हो गई थी, जब मणिकांतन ने कंपनी के निदेशक और सीएफओ के पद से रिजाइन किया था।
यह भी पढ़ेंः- दो महीने में सोने के दाम में 1900 रुपए की गिरावट, चांदी 6000 रुपए लुढ़की
एक लाख करोड़ से ज्यादा पहुंचा कर्ज
रिलायंस कम्युनिकेशंस काफी समय से परेशानियों से घिरी हुई है। कंपनी दिवालिया कानून के तहत कार्रवाई भी जारी है। वहीं घाटा और कर्ज दोनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो ताजा रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से सितंबर की तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जिसके बाद कंपनी का कुल घाटा 1,04,108 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ेंः- आसमान की ओर ताकता पेट्रोल का दाम, डीजल की कीमत पर ब्रेक
एजीआर का भी चुकाना है कर्ज
वहीं एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तो कंपनी पर और ज्यादा बोझ बढ़ गया है। कंपनी को एजीआर का कुल 28,314 करोड़ रुपए देना है। जिसमें 23,327 करोड़ रुपए लाइसेंस शुल्क और 4,987 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क शामिल है। वहीं आरकॉम और उसकी सब्सिडियरीज ने 1,210 करोड़ रुपए के ब्याज और 458 करोड़ रुपए के विदेशी विनिमय उतार-चढ़ाव के लिए प्रावधान नहीं किया है।