यह कहानी और सवाल सिर्फ मयंक का नहीं है। बल्कि उन तमाम लोगों का है जिनको इस बात की तो जानकारी है कि मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन यह नहीं पता कि कौन सी लाइन कब शुरू होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नोएडा, ग्रेटर नोएडा का सफर करने वालों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा कब मिलेगी?
कब शुरू होगी ब्लू लाइन
येलो लाइन शुरू होने के बाद अब सभी को ब्लू लाइन के शुरू होने का इंतजार है। इसका कारण दिल्ली और नोएडा के बीच जाने वाले मेट्रो पैसेंजर की तादाद लाखों में है। डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली और नोएडा के बीच ब्लू लाइन 9 सितंबर से संचालित होगी। आपको बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में 57.13 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था। जिसके बाद मार्च 2020 में यह संख्या घटकर 46.53 लाख रह गई थी। जिसका कारण कोरोना वायरस को माना जा रहा था। वैसे डीएमआरसी की ओर से उस वचक्त कहा गया था कि बीते कुछ सालों में मार्च के महीने में फरवरी के मुकाबले पैसेंजर की संख्या में कम होने का ट्रेंड देखा गया है।
यह भी पढ़ेंः- Vodafone Idea Priority Plans पर ट्राई से मिली मोहलत, 8 सितंबर तक देना होगा जवाब
फेज में शुरू होगी दिल्ली मेट्रो
सोमवार से सबसे पहले मेट्रो येलो लाइन (समयपुर बादली-हुड्डा सिटी सेंटर) पर चलनी शुरू हुई और 12 सितंबर तक मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन होने लगेगा। पहले चरण में दिल्ली मेट्रो दो पालियों में सुबह 7 से 11 बजे तक और दोपहर बाद 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। दूसरे फेज में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी। 12 सितंबर से मेट्रो की सर्विस सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।