scriptअपनी बेटी के संगीत सेरेमनी में ऐसे जमकर नाचे मुकेश अंबानी, बियोंस ने भी दी परफॉर्मेंस | mukesh ambani dance with wife nita ambani in isha's sangeet ceremony | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

अपनी बेटी के संगीत सेरेमनी में ऐसे जमकर नाचे मुकेश अंबानी, बियोंस ने भी दी परफॉर्मेंस

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी की शादी उदयपुर में आयोजित की जा रही है। शादी में देश-विदेश के मेहमान पहुंच रहे हैं।

Dec 10, 2018 / 12:17 pm

manish ranjan

amabni

अपनी बेटी के संगीत सेरेमनी में ऐसे जमकर नाचे मुकेश अंबानी, बियोंस ने भी दी परफॉर्मेंस

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी की शादी उदयपुर में आयोजित की जा रही है। शादी में देश-विदेश के मेहमान पहुंच रहे हैं। नेता से लेकर अभिनेता तक और सेलिब्रिटी से लेकर बिजनेसमैन तक सभी अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हो रहे हैं। ईशा और आनंद परीमाल की शादी की रशमें शुरू हो चुकी हैं। रविवार को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी उदयपुर के द ओबरॉय उदय विलास होटल में चली।

मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने बेटी के संगीत पर किया डांस

ईशा अंबानी के संगीत में बॉलीवुड के बड़े से बड़े सेलिब्रिटी ने तो जमकर डांस किया ही, लेकिन इस मौके पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी ने भी जमकर डांस किया। इस मौके पर उनके साथ बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख भी थिरकते दिखे। यही नहीं ईशा अंबानी के ससुराल वाले यानी आनंद पीरामल और उनके परिजन भी खूब नाच रहे थे। दोनों परिवारों और खास मेहमानों के जश्न का यह विडियो आरजे आलोक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस मौके पर वह भी नाचते नजर आए।

 

ईशा अंबानी के शादी पर जनकर नाचे अनिल अंबानी
अंबानी और परीमाल परिवार ने शाहरुख की फिल्म के गाने शावा-शावा पर जमकर डांस किया। ईशा अंबानी के संगीत पर अमेरीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और हिलेरी क्लिंटन ने भी जमकर डांस किया है। तो वहीं इंटरनेशनल सिंगर बियोंस ने अपनी परफॉर्मेंस से संगीत में चार चांद लगा दिए। इतना ही नहीं इस मौके पर ईशा अंबानी के चाचा अनिल अंबानी भी पत्नी टीना अंबानी के साथ थिरकते नजर आए। इससे पहले उदयपुर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तहत फूलों की होली खेली गई।

Hindi News / Business / Corporate / अपनी बेटी के संगीत सेरेमनी में ऐसे जमकर नाचे मुकेश अंबानी, बियोंस ने भी दी परफॉर्मेंस

ट्रेंडिंग वीडियो