यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: सोना हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े चांदी के दाम
अर्बन लैडर के साथ हो सकती है इतने रुपए की डील
पहले बात अर्बन लैडर के साथ की डील की करें तो पिछले कुछ महीनों से रिलायंस के साथ बातचीत चल रही है। जोकि अब काफी एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी है। वैसे दोनों के बीच डील फाइनल नहीं हुई है। जानकारों की मानें तो दोनों के बीच करीब 3 करोड़ डॉलर यानी 225 करोड़ रुपए की डील संभव हो सकती है। मुकेश अंबानी को अर्बन लैडर को खरीदने का मकसन अपने रिटेल और ईकॉमर्स कारोबार को और स्ट्रांग करना है।
यह भी पढ़ेंः- DoT Jio को थमा सकता है Rcom का आधा AGR Dues बिल, जानिए क्या है पूरा मामला
मिल्क बास्केट के साथ भी डील की चर्चा
वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज मिल्क बास्केट के साथ भी डील को लेकर भी चर्चा में है। इससे पहले इस कंनी को अमेजन इंडिया और बिग बास्केट खरीदने का विचार कर कर रही थी। दोनों कंपनियों के साथ मिल्क बास्केट के साथ बातचीत भी चल रही थी, लेकिन वो शुरुआती स्टेज में ही खत्म हो गई। इसी दौरान बिग बास्केट ने डेली निन्जा का अधिग्रहण कर लिया।
यह भी पढ़ेंः- Air India Non-Flying Staff पा सकते हैं DA, ऐसे बहाल होगी Salary
नहीं दिया किसी भी कंपनी ने बयान
वैसे मिल्क बास्केट और अर्बन लैडर की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि मिल्कबास्केट मार्जिन के मामले में थोड़ी रियायत बरत रहा है। इसका कारण है मिल्क बास्केट एक इजेंशियल प्रोडक्ट्स में आता है। ऐसा ही दूसरी कंपनियों द्वारा भी किया जा रहा है। ऐसे में वो दूसरे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी अपने मार्जिन को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं। अगर मुकेश अंबानी के पास दोनों कंपनियों के अधिकार आ जाते हैं तो उनकर रिटेल कारोबार बुलंदियों को छू जाएगा।