पिछले साल ही हुई थी जमाल खशोगी की हत्या
इस मामले की जांच कर रहे डी बेकर ने रविवार को यह बात कही। उन्होंने जेफ बेजोस के फोन हैक को सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी हत्या को लेकर एक अखबार ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ की कवरेज से जुड़ा पाया। आपको बता दें कि इस अखबार का मालिकाना हक जेफ बेजोस के पास है। पिछले साल ही खशोगी की हत्या तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हुई थी। डी बेकर ने ‘द डेली बीस्ट’ नाम की एक वेसाइट पर लिखा, “हमारे जांचकर्ताओं और कई विशेषज्ञों ने बेहद विश्वास के साथ यह निष्कर्ष निकाला है कि सऊदी अरब ने बेजॉस का फोन हैक करके उनकी निजी जानकारियां हासिल कीं।”
जेफ बेजोस व मैकेंजी का हो चुका है तलाक
उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘यह स्पष्ट है कि एमबीएस वॉशिंगटन पोस्ट को एक बड़ा दुश्मन मानते हैं। उल्लेखनीय है कि सीआईए की ब्रीफिंग के बाद अमरीकी सीनेट ने इस पत्रकार की हत्या के लिए मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार बताया था। बात दें कि पिछले साल ही बेजोस का रिश्ता उनके दोस्त पैट्रिक वाइटसेल की पत्नी लॉरेन सांचेज के साथ सामने आया था। इसके बाद ही बेजोस की पत्नी मैकेंजी की तलाक की खबरें आईं थी।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।