यह भी पढ़ेंः- दुनियाभर के बाजारों में गिरावट ने बिगाड़ी शेयर बाजार की चाल, लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी
आखिर क्या है माजरा
पिछले कुछ महीनों से मार्केट में खबर गर्म है कि हमदर्द कंपनी के फाउंडर हकीम हाफिज अब्दुल मजीद के पोते अब्दुल मजीद और उनके चचेरे भाई हामिद अहमद कंपनी नियंत्रण को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच जंग इतनी बढ़ गई है कि रूह अफजा का प्रोडक्शन तक बंद करना पड़ गया है। यह जानकारी मिली है कि अहमद ने मजीद के खिलाफ केस फाइल किया है। जिसकी वजह रूह अफजा का प्रॉडक्शन कम हो गया है। सूत्रों की मानें तो चार महीनों से सप्लाई में कमी है। पारिवारिक कलह की वजह से नवंबर में प्रॉडक्शन बंद हो गया था और मिड अप्रैल में शुरू हो पाया है।
यह भी पढ़ेंः- एस्सार स्टील ने आर्सेलर मित्तल के खिलाफ NCLAT का दरवाजा खटखटाया
कंपनी ने रिपोर्ट को बताया झूठा
वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस पूूरे मामले को अफवाह करार दिया है। हमदर्द के उच्च अधिकारियों के अनुसार कंपनी कुछ हर्बल सामानों की सप्लाई में कमी का सामना कर रही है। कंपनी को है कि एक हफ्ते में सप्लाई-डिमांड में अंतर को कम कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 400 करोड़ के ब्रैंड की बिक्री गर्मियों में 25 फीसदी बढ़ जाती है। मौजूदा समय में मार्केट में एक हजार करोड़ के इस कारोबार में आधे मार्केट में हमदर्द के इस प्रोडक्ट का कब्जा है। देश के 4.5 लाख रिटेलर्स तक यह ब्रैंड पहुंचाया जाता है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.