कॉर्पोरेट वर्ल्ड

केंद्र सरकार ने 12 लाख कंपनियों को दी AGM पर बड़ी राहत, 3 महीने का समय बढ़ाया

कॉरपोरेट मिनिस्ट्री की ओर AGM आयोजित करने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ाया
पहले कोविड 19 महामारी के कारण 30 सितंबर तक AGM आयोजित करने की दी थी राहत

Sep 09, 2020 / 12:57 pm

Saurabh Sharma

Govt give relief to 12 lakh companies on AGM, extension of 3 months

नई दिल्ली। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने लगभग 1.2 मिलियन यानी 12 लराख कंपनियों को राहत देते हुए कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक आम बैठक ( AGM ) आयोजित करने के लिए कंपनियों को तीन महीने का और समय बढ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह महीने के भीतर कंपनियों को एजीएम आयोजित करना अनिवार्य होता है। जिसका मतलब है कि 30 सितंबर 2020 तक वित्तीय वर्ष 2020 तक कंपनियों को एजीएम आयोजित करना था। अब 31 दिसंबर 2020 तक कभी एजीएम का आयोजन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- अमेजन पर लांच होने वाले OnePlus Nord में क्या हैं खासियत, कितनी है फोन की कीमत

सभी कंपनियों को मिलेगी राहत
एमसीए ने कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) को निर्देश जारी किए कि वे इस संबंध में आदेश जारी कर दें, खासकर उन कंपनियों को भी जिन्होंने अभी तक औपचारिक आवेदन नहीं किया है। एमसीए की ओर से दिए गए बयान के अनुसार यह राहत उन कंपनियों को भी दी जाएगी जिन्होंने पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिली है या खारिज नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- LIC IPO: सरकार एलआईसी से 10 नहीं बल्कि 25 फीसदी तक कम करेगी हिस्सेदारी!

पहली बार हुआ है ऐसा
इससे पहले कंपनियों को कोविड 19 महामारी के कारण 29 सितंबर से पहले छूट लेने की अनुमति दी गई थी। कंपनियों को 30 सितंबर तक एजीएम का आयोजन करना था। अब इसे और तीन महीनों के लिए आगे खिसका दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि यह पहली बार है कि सभी कंपनियों को इस तरह की राहत दी जा रही है। एमसीए ने पहले कोविद -19 के कारण कंपनियों को वर्चुअल एजीएम रखने की अनुमति दी थी। हालांकि, कंपनियों को ऑडिट कार्यों को पूरा करने और वार्षिक रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में मुश्किल हो रही थी।

Hindi News / Business / Corporate / केंद्र सरकार ने 12 लाख कंपनियों को दी AGM पर बड़ी राहत, 3 महीने का समय बढ़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.