यह भी पढ़ेंः- स्विगी रिपोर्ट: हर सेकंड में दो बिरयानी ऑर्डर करते हैं भारतीय
40 तरह के उल्लंघन
डीजीसीए से मिली जानकारी के अनुसार गोएयर को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है। ताज्जुब की बात तो ये है कि एयरलाइन के क्रू मेंबर्स और पायलट्स को लगातार चार रातों में उड़ान भरनी पड़ी है। एयरलाइल के करीब 40 उल्लंघनों के बारे में पता चला है। पायलट्स और क्रू मेंबर्स की संख्या ना होने की वजह से बीते एक हफ्मे से एयरलाइन फ्लाइट्स कैंसिल कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल में राहत से तीन गुना तेज डीजल में महंगाई की रफ्तार
इसलिए बनाए गए हैं नियम
एविएशन सेक्टर्स के जानकारों की मानें तो गोएयर के मामले में ऑफिशियल्स के साथ क्रू मेंबर्स और पायलट्स को भी दंडित किया जाना चाहिए। फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नियमों का उल्लंघन करने से सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। यह नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि पायलट्स और क्रू मेंबर थकान से बच सकें। साथ विमान में बैठे सैंकड़ों पैसेंजर्स की सुरक्षा बनी रहे। जानकारों की मानें तो ज्यादा थकावट से भरा हुआ पायलट्स विमान को संभाल सकने में सक्षम नहीं होता है।
यह भी पढ़ेंः- न्यू ईयर पर भूटान दे सकता है भारत को झटका, घूमने के लिए हर रोज देने होंगे 23000 रुपए
पायलट्स की भारी कमी
फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नियमों में जानकारी दी गई है कि एक दिन, एक सप्ताह या एक महीने में कितने अधिकतम घंटों तक उड़ान पायलट भर सकता है। आपको बता दें कि इंडियन एविएशन सेक्टर्स में कंपनियों के पास पायलट्स की काफी कमी हैै। अनुमान के मुताबिक देश में करीब 8,000 पायलट हैं और अगले 10 वर्षों में करीब 17000 और पायलटों की जरूरत होगी।