पहले भी दे चुके हैं बयान
टीम ने मस्क से पूछा कि वह भारत में अपनी कंपनी टेस्ला को कब लाने की योजना बना रहे हैं। आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “इस पर मस्क ने कहा कि संभव है कि यह अगले साल होगा।” टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने भारत की योजना पर पिछले कुछ साल से ऊहापोह की स्थिति में रहे हैं और वह अगली बड़ी छलांग नहीं लगा पाए हैं। भारत के संबंध में अपनी योजना पर चुप्पी तोड़ते हुए मस्क ने ट्वीट के जरिए इस साल मार्च में कहा था कि वह 2019 या अगले साल भारत में जाना पसंद करेंगे।
लंबे समय से हो रहा है टेस्ला का इंतजार
देश के लोगों को टेस्ला कार का इंतजार काफी लंबे समय हो रहा है। एलन मस्क पहले भी कर्इ बार भारत आने आैर देश में कार को लाॅन्च करने की बात कर चुके हैं। अब जाकर एलन मस्क की आेर से कार लाॅन्चिंग को लेकर बड़ा बयान आया है। वास्तव में एमजी हेक्टर के लाॅन्च होने के बाद टेस्ला के भारत में होने की बातों को हवा पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। सवाल भी खड़े किए जा रहे थे कि आखिर एमजी हेक्टर भारत में लाॅन्च हो सकती है तो टेस्ला क्यों नहीं।