कॉर्पोरेट वर्ल्ड

Elon Musk ने एक ही दिन में कमा लिए 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, दुनिया के बने 5वें सबसे अमीर शख्स

अमरीकी बाजारों में Tesla Share में देखने को मिली थी 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा
जिसके बाद Elon Musk की संपत्ति में करीब 7 फीसदी को देखने को मिली बढ़ोतरी

Aug 18, 2020 / 01:35 pm

Saurabh Sharma

Elon Musk earned USD 7 billion a day and became 5th richest Person

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला ( Tesla ) के शेयरों में सोमवार को 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। जिसकी वजह से कंपनी के को-फाउंडर एलन मस्क की संपत्ति ( Elon Musk Net Worth ) में एक ही दिन में करीब 9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद वो दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। उन्होंने वॉरेन बफे ( Warren Buffett ) को सांतवें नंबर पर खिसकाकर यह मुकाम हासिल किया है। वॉरेन बफे 5वें स्थान से 7वें स्थान पहुंच गए हैं। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस जेफ बेजोस ( Jeff Bezos ) के बाद एलन मस्क ( Elon Musk ) दुनिया के ऐसे दूसरे कारोबारी हैं, जिनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- RBI ने Bandhan Bank के MD की Salary पर सभी पाबंदी हटाई, जानिए क्या है पूरा मामला

कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी का इजाफा
पहले बात टेस्ला इंक के शेयरों की बात करें तो अमरीकी बाजार का प्रमुख सूचकांक नैस्डैक पर सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 11.2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। यानी कंपनी के शेयर करीब 185 डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद कंपनी के शेयर 1835.64 डॉलर पर पहुंच गए थे। जबकि उससे पहले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 1650.71 डॉलर पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप 34 हजार करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस साल 339 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- Silver Price 70 हजार रुपए के पार, Gold Rate में फिर से तेजी

एलन मस्क की संपत्ति में 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा
कंपनी के को फाउंडर एलन मस्क को शेयरों में इजाफा होने से काफी फायदा हुआ है। 17 अगस्त को एलन मस्क की संपत्ति में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। फोब्र्स बिलेनियर लिस्ट की ताजा रैंकिंग के अनुसार एलन मस्क 83.6 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। यानी सोमवार को उनकी संपत्ति में 6.9 बिलियन डॉलर यानी 52 हजार डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था। इससे पहले एलन मस्क 76.7 बिलियन डॉलर के साथ 7वें पायदान पर थे। उन्होंने वॉरेन बफे को 7 पायदान पर खिसका दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Amazon के बाद अब Flipkart करने जा रही है Alcohol की Home Delivery

जेफ बेजोस के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाले शख्स
जैसा कि आपको बताया कि इस साल टेस्ला इंक के शेयरों में 339 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसका असर एलन मस्क की संपत्ति में देखने को मिला है। इस साल एलनन मस्क की संपत्ति में 57.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। एलन मस्क जेफ बेजोस के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति में 73 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो एलन मस्क की संपत्ति में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Business / Corporate / Elon Musk ने एक ही दिन में कमा लिए 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, दुनिया के बने 5वें सबसे अमीर शख्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.