कॉर्पोरेट वर्ल्ड

दिल्ली के 32 मेट्रो स्टेशंस पर मिल रहे हैं ट्रेड फेयर के टिकट, ऐसे पाएं

दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, 32 मेट्रो स्टेशंस से भी ले सकते हैं टिकट

Nov 14, 2015 / 02:47 pm

अमनप्रीत कौर

Delhi trade fare

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में शनिवार से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट दिल्ली मेट्रो स्टेशंस पर भी उपलब्ध है। 14 नवंबर से बिजनेस क्लास के टिकट दिल्ली मेट्रो के 32 स्टेशनों पर बिक रहे हैं। वहीं 19 नवंबर से आम दिनों का टिकट मेट्रो की छह लाइनों के साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के धौलाकुआं स्टेशन पर भी मिलेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) प्रबंधन के मुताबिक दिल्ली समेत एनसीआर के यात्रियों को मेला देखने की सुविधा मुहैया करवाने के लिए आम दिनों की टिकट येलो, ब्लू, ग्रीन, रेट और वायलेट लाइन के सभी स्टेशंस पर देने का निर्णय लिया गया है। यहां 19 से 27 नवंबर तक टिकट मिलेंगे।

यह है टिकट की कीमत


बिजनेस क्लस – 400 रुपए वयस्क, बच्चे निशुल्क
वीकएंड व छुट्टी – 80 रुपए वयस्क, 50 रुपए बच्चे
सोमवार से शुक्रवार – 50 रुपए वयस्क, 30 रुपए बच्चे

Hindi News / Business / Corporate / दिल्ली के 32 मेट्रो स्टेशंस पर मिल रहे हैं ट्रेड फेयर के टिकट, ऐसे पाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.