कॉर्पोरेट वर्ल्ड

यात्रियों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कसा शिकंजा, जेट एयरवेज और DGCA को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज को भेजा नोटिस
यात्रियों का पैसा रिफंड करने के लिए दायर की थी याचिका
22 हजार कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है

May 01, 2019 / 02:23 pm

Shivani Sharma

यात्रियों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कसा शिकंजा, जेट एयरवेज और DGCA को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। जेट एयरवेज ( Jet Airways ) की मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही जेट एयरवेज की हवाई यात्राएं भी बंद हो चुकी हैं। इसके बाद भी कंपनी के सामने आए दिन नई नई समस्याएं खड़ी हो रही हैं। यात्रियों ने बुकिंग के पैसे की वापसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसको लेकर जेट एयरवेज को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है।


16 जुलाई को होगी सुनवाई

आपको बता दें कि जेट एयरवेज के आर्थिक संकट में आने के बाद यात्रियों ने बुकिंग के पैसे की वापसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट के पास पहुंचे थे, जिसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को जेट एयरवेज को नोटिस जारी किया है। इस याचिका पर कोर्ट ने डीजीसीए और उड्डयन मंत्रालय ( ministry of civil aviation ) को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी।

 

https://twitter.com/ANI/status/1123481449917816832?ref_src=twsrc%5Etfw
कंपनी के अधिकारी ने दी जानकारी

एयर इंडिया के एक पूर्व अधिकारी और एयरोस्पेस एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरलाइन के नकदी की समस्या है, जिसके कारण ही कंपनी को ये सभी परेशानियां हो रहीं हैं और इसी कारण कंपनी ने अपनी उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। ऐसे में यात्रियों को टिकट के पैसे लौटाने में मुश्किल आ सकती है।

ये भी पढ़ें: चुनाव के दौरान रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए आज से कितने चुकाने होंगे दाम


22 हजार कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर

जेट एयरवेज के बंद हो जाने के कारण 22 हजार कर्मचारियों की आजीविका दांव पर लगी हुई है। लोगों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है। कंपनी के कर्मचारी सरकार और सभी स्टेक होल्डर्स से अपील कर चुके हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात कर वेतन की मांग की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

यात्री हैं परेशान

गौरतलब है कि जेट एयरवेज की सभी उड़ानें ठप होने से सैकड़ों यात्रियों के सामने दोहरी मुश्किल आ गई है। एक तरफ यात्रियों को अपनी यात्रा पर जाने के लिए दूसरा टिकट खरीदना पड़ रहा है। वहीं, पुराने टिकट के पैसे भी कंपनी की ओर से नहीं दिए जा रहे हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Corporate / यात्रियों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कसा शिकंजा, जेट एयरवेज और DGCA को भेजा नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.