कॉर्पोरेट वर्ल्ड

बजट 2020 में कॉरपोरेट को मिल सकती है 8 लाख करोड़ जैकपॉट

Budget 2020 में कॉरपोरेट के 5 लाख पेंडिंग टैक्स विवादों को खत्म कर सकती सरकार
इस कदम से सरकार Fiscal Deficit के लक्ष्य को आसानी से पाने में होगी कामयाब

Jan 04, 2020 / 12:58 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2020 ( budget 2020 ) में देश के कॉरपोरेट को बड़ी राहत देने की तैयारी चल रही है। अगर सरकार यह कदम उठाने में कामयाब हो जाती है तो सरकार राजकोषीय घाटा ( fiscal deficit ) कम करने में भी कामयाबी हासिल कर लेगी। सूत्रों की मानें तो सरकार बजट में देश के कॉरपोरेट को 8 लाख करोड़ रुपए का जैकपॉट दे सकती है। इस जैकपॉट के तहत कॉरपोरेट के करीब 5 लाख टैक्स विवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे जो काफी समय से देश की सरकार और कॉरपोरेट के बीच चल रहे थे। इस योजना में पुराने विवादित टैक्स बकाए ( Disputed Tax Dues ) को एकमुश्त रकम लेकर विवाद खत्म कर दिया जाएगा। जोकि कॉर्पोरेट सेक्टर ( Corporate sector ) के लिए यह बहुत बड़ी राहत होगी।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भुवनेश्वर के बीच रोज होगी ‘उड़ान’

कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़ें हैं करीब 5 लाख मामले
देश में कॉरपोरेट से जुड़े पुराने टैक्स विवाद के करीब 5 लाख मामले पेंडिंग है। जिनकी रकम करीब 8 लाख करोड़ रुपए के आसपास है। अगर योजना कामयाब होती है तो सरकार के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को आसानी से पाएगी और कॉर्पोरेट को भी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि पुराने विवादित सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी मामलों के समाधान के लिए सरकार सबका विश्वास स्कीम लेकर आई थी। जिससे सरकार को 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव से पहले लोगों को बड़ा तोहफा, अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को मिली रजिस्ट्री

ना से हां बेहतर
करीब 8 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स विवादों में फंसा हुआ है। जिसके लिए विभाग काफी समय से संघर्ष कर रहा है। जानकारों की मानें तो टैक्स डिपार्टमेंट 65 फीसदी मामलों में शिकस्त खा जाता है। सूत्रों की मानें तो कंपनियों को कुल बकाया का 40 से 50 फीसदी तक जमा करने के लिए कहा जा सकता है। यानी सरकार को 8 लाख करोड़ रुपए के बदले जो पूरी तरह से मरे हुए हैं उससे 3 से 4 लाख करोड़ रुपए मिल जाएं।

Hindi News / Business / Corporate / बजट 2020 में कॉरपोरेट को मिल सकती है 8 लाख करोड़ जैकपॉट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.