कॉर्पोरेट वर्ल्ड

कांग्रेस के नेता ने जेट एयरवेज संकट पर उठाया सवाल, कहा – जेट एयरवेज का ठप होना कहीं कोई घोटाला तो नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने जेट एयरवेज पर दिया बयान
उन्होंने कहा जेट एयरवेज का ठप होना कहीं कोई घोटाला तो नहीं

Apr 22, 2019 / 03:03 pm

Shivani Sharma

कांग्रेस के नेता ने जेट एयरवेज संकट पर उठाया सवाल, कहा – जेट एयरवेज का ठप होना कहीं कोई घोटाला तो नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने रविवार को कहा कि जेट एयरवेज का ठप हो जाना चुनाव से पहले किया गया एक घोटाला प्रतीत होता है और उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप की मांग की। भारी घाटे और घटते राजस्व के तले दबी जेट एयरवेज कंपनी ने हाल ही में अपने संपूर्ण परिचालन को अस्थाई तौर पर रोके जाने की घोषणा की थी जिससे हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।


ऋणदाताओं के समूह चला रहे एयरलाइन

भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाले ऋणदाताओं का समूह अब ऋण पुनर्गठन योजना के तहत इस एयरलाइन को चला रहा है। शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”मुझे इस बात की बू आ सकती है और नजर आ सकता है कि यह बड़ा घोटाला है। जेट एयरवेज का ठप हो जाना एक बड़ा घोटाला जान पड़ता है जो सोच समझकर चुनाव के नाम पर किया गया है ताकि कोई सवाल नहीं खड़ा करे।”


ये भी पढ़ें: विमान कंपनियों का खस्ता हाल, आखिर किन कारणों से संकट के दौर से गुजर रहा एविएशन इंडस्ट्री?


मामले की जांच करें

उन्होंने मांग की कि शीर्ष अदालत इस मुद्दे का संज्ञान ले और ”पूरे घोटाले के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे। शर्मा ने यह भी मांग की कि इस मामले की फिर से जांच हो तथा हजारों नौकरियां बर्बाद करने को लेकर आपराधिक जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हो। उन्होंने कहा कि चूंकि यह चुनाव का समय है, इसलिए किसी ने इस बारे में चर्चा नहीं की है।


जेट एयरवेज वित्तीय संकट से थी परेशान

एयरलाइन में आपात धन लगाने से ऋणदाताओं के इनकार का जिक्र करते हुए शर्मा ने दावा किया कि जेट एयरवेज का ऋण बोझ उन अन्य उद्योगों की तुलना में बहुत कम है जिन्हें केन्द्र ने मुश्किल से उबारा था।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Corporate / कांग्रेस के नेता ने जेट एयरवेज संकट पर उठाया सवाल, कहा – जेट एयरवेज का ठप होना कहीं कोई घोटाला तो नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.