scriptबिस्कुट बनाने वाली इस कंपनी को 45 मिनट में हुआ 4500 करोड़ का नुकसान, जानिए बड़ी वजह | Britannia Industries lost Rs 4500 crore in 45 minutes, know big reason | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

बिस्कुट बनाने वाली इस कंपनी को 45 मिनट में हुआ 4500 करोड़ का नुकसान, जानिए बड़ी वजह

शेयर बाजार में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिल रही है 5 फीसदी की गिरावट
सुबह 10 बजे तक हरेक मिनट में देखने को मिला है 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
जानकारों की मानें तो अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में देखने को मिल रही मुनाफावसूली

Oct 20, 2020 / 10:44 am

Saurabh Sharma

Britannia Industries lost Rs 4500 crore in 45 minutes, know big reason

Britannia Industries lost Rs 4500 crore in 45 minutes, know big reason

नई दिल्ली। देश की बड़ी बिस्कुट, नमकीन और बाकी फूड प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के तमाही नतीजों के बाद शेयरों में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया है। अगर बात आज की करें तो बाजार खुलने के 45 मिनट के अंदर कंपनी के 4500 करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो गए हैं। तिमाही में नतीजों में कंपनी के मुनाफा साल दर साल के हिसाब से 23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि आज शेयर बाजार भले ही हरे निशान पर दिखाई दे रहा है, दबाव में है। बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण और ग्लोबल मार्केट के गिरे होने की वजह से शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Down : बाजार खुलते ही सोने के दाम में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

ब्रिटानिया के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट
आज मुनाफावसूली की वजह से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे कंपनी का शेयर प्राइस करीब 200 रुपए की गिरावट के साथ 3570 रुपए के आसपास कारोबार कर रही थी। जबकि कंपनी का शेयर 3689 रुपए पर ओपन हुआ था और 3575 रुपए के दिन के निचले स्तर पर भी पहुंचा। जबकि सोमवार को कंपनी का शेयर प्राइस 3773.80 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- दीपावली से पहले देश के डेढ़ करोड़ किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 1.35 लाख करोड़ रुपए जारी

कंपनी को 45 मिनट में 4500 करोड़ रुपए का नुकसान
अगर बात कंपनी के नुकसान की करें तो वो उसके मार्केट कैप से जुड़ा होता है। आज बाजार शुरू होने से सुबह 10 बजे तक यानी 45 मिनट में 4500 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वास्तव में सुबह 10 बजे कंपनी के शेयरों में गिरावट आने के कारण 86,511.88 करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि कल जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का अनुमानित मार्केट कैप 90880.50 करोड़ रुपए था। अगर दोनों मार्केट कैप को देखें तो 4500 रुपए देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Iphone 12 ने बनाया नया रिकॉर्ड, हर सेकंड 23 फोन की हुई Pre-Booking

यानी मिनट कंपनी 100 करोड़ रुपए का नुकसान
कंपनी को 45 मिनट 4500 करोड़ रुपए का नुकसान कोई छोटी बात नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी को प्रत्येक मिनट में 100 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Business / Corporate / बिस्कुट बनाने वाली इस कंपनी को 45 मिनट में हुआ 4500 करोड़ का नुकसान, जानिए बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो