14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतुल सोबती बने भेल के सीएमडी

इससे पहले सोबती भेल के निदेशक पद पर रहते हुए कंपनी के बिजली और वित्त सेगमेंट का नेतृत्व किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 01, 2016

bhel

bhel

नई दिल्ली। अतुल सोबती ने विद्युत क्षेत्र के लिए भारी उपकरण बनाने वाली महारत्न कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में इस आशय की जानकारी दी। इससे पहले सोबती भेल के निदेशक पद पर रहते हुए कंपनी के बिजली और वित्त सेगमेंट का नेतृत्व किया। उनके पास कंपनी के इंजीनियरिंग तथा शोध एवं विकास के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहा।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री और परियोजना प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त सोबती भेल और कर्नाटक विद्युत निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम रायचूर विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष भी रहे हैं। कंपनी ने कहा कि सोबती के इंटरनेशनल ऑपरेशंस विभाग के प्रमुख के रूप में भेल के विदेशी कारोबार में 15 गुणा की बढ़ोतरी होने के साथ ही ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, लीबिया, चीन, कजाकिस्तान, सूरीनाम, भूटान, श्रीलंका, मिस्र, कुवैत और यूक्रेन में कंपनी को विद्युत परियोजना के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image