संपत्ति बेचकर चुकाएंगे कर्ज
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी हेडक्वार्टर से लेकर रेडियो यूनिट, म्यूचुअल फंड और रोड प्रोजेक्ट को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। इन सभी संपत्तियों को बेचकर अंबानी अपना कर्ज कम करेंगे। हाल ही उन्होंने करीब 35000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने की बात कही थी। अनिल अंबानी अपने 9 रोड प्रोजेक्ट को बेचकर 9,000 करोड़ रुपए एकट्ठा करेंगे। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की रेडियो स्टेशन बेचकर 1200 करोड़ रुपए और फाइनेंशियल बिजनेस में अपनी होल्डिंग को मोनेटाइज कर 11500 करोड़ जुटाने की योजना है।
ये भी पढ़ें: 1 साल में अक्षय कुमार ने की 444 करोड़ की कमाई, सलमान और विराट को भी छोड़ा पीछे
कंपनियो की सुधरेगी फांइनेंशियल स्थिति
हाल ही में हुए एरिक्सन मामले को सांत करने के लिए भी उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी ने उनकी मदद की थी। मुकेश अंबानी ने उनका कर्ज चुकाकर उनको जेल जाने से बचाया था। फिलहाल इस समय अनिल अंबानी अपने ग्रुप की कई कंपनियों को बेचकर अपनी स्थिति में सुधार करेंगे। इसके अलावा उनके इस कदम से उनकी कंपनियों की फाइनेंशियल स्थिति भी ठीक होगी।
अंबानी ने दी थी जानकारी
इसके पहले अंबानी ने 11 जून को जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने पिछले 14 महीनों में 35 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया था। इसके बाद भी कंपनी कर्ज के बोझ में दबी हुई है। अंबानी के लिए संपत्ति की बिक्री करना इस समय काफी जरूरी हो गया है। इसके अलावा इस समय कंपनी की रेटिंग में कटौती भी हुई है।
SBI से लिया सबसे ज्यादा कर्ज
आरकॉम ने सबसे अधिक कर्ज भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लिया है। वहीं 11 जून तक आरकॉम का बाजार पूंजीकरण 462 करोड़ रुपए था। अनिल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस पर 13,120 करोड़ रुपए का कर्ज है और 11 जून तक इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 860 करोड़ रुपए था। वहीं, रिलायंस कैपिटल का बाजार पूंजीकरण 2,373 करोड़ रुपए था।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App