कॉर्पोरेट वर्ल्ड

Anil Ambani को Delhi High Court से मिली राहत, Insolvency Process पर लगाई रोक

SBI के 1200 करोड़ रुपए चुकाने को लेकर चल रही थी Anil Ambani पर दिवालिया प्रक्रिया
अनिल ने Delhi High Court में याचिका दाखिल कर बिजनेसमैन ललित जैन मामले का बनाया आधार

Aug 27, 2020 / 03:57 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। काफी दिनों के बाद अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। दिल्ली हाई कोर्ट ( Delhi High Court ) ने अनिल अंबानी पर चल रही दिवालिया प्रक्रिया ( Insolvency Resolution Process ) पर रोक लगा दी है। यह एसबीआई ( State Bank of India ) से लिए गए कर्ज से जुड़ा मामला है, जिस पर मुंबई बैंक्रप्सी ट्रिब्यूनल ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद अनिल अंबानी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आपको बता दें कि अनिल अंबानी के हेडक्वार्टर पर यस बैंक अपना कब्जा कर चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- American Pressure नहीं झेल सके Tiktok Ceo Kevin Mayer, किया Resign

दिवालिया प्रोसेस पर रोक
दिल्ली हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी को बड़ी राहत देते हुए इंसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। मामला रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड और रिलायंस इन्फ्राटेल लिमिटेड द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के मामले में उनकी तरफ से पर्सनल गारंटी से जुड़ा है।आरकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 1200 करोड़ रुपए का कर्ज है।

यह भी पढ़ेंः- आठ महीनों में Mukesh Ambani की कुल संपत्ति के बराबर हुआ Jeff Bezos की नेटवर्थ में इजाफा

अनिल अंबानी ने बनाया आधार
अनिल अंबानी ने इस कर्ज को लेकर पर्सनल गारंटी भी दी थी। इसी को आधार बनाकर मुंबई बैंक्रप्सी ट्रिब्यूनल ने एक अंतरिम रिजॉल्यूशन प्रफेशनल को नियुक्त करने का आदेश देकर एसबीआई के 1200 करोड़ लोन की रिकवरी करने का आदेश दिया था। ट्रिब्यून के आदेश के खिलाफ अंबानी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अपनी पीटिशन में बिजनेसमैन ललित जैन मामले का जिक्र किया। उस मामले में भी दिल्ली हाई कोर्ट ने इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ेंः- E-Commerce में Tata Group की जबरदस्त तैयारी, Super App देगा Amazon और JIO को टक्कर

Hindi News / Business / Corporate / Anil Ambani को Delhi High Court से मिली राहत, Insolvency Process पर लगाई रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.