इस सौदे के साथ ही एलियाक्सिस एवं पोद्दार फैमिली के बीच वर्ष 2013 में शुरू हुआ संयुक्त उपक्रम भी समाप्त हो जाएगा।
•Jul 06, 2018 / 06:39 pm•
Manoj Kumar
नई दिल्ली। एडवांस्ड प्लास्टिक पाइपिंग सिस्टम्स निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलियाक्सिस एसए ने आशीर्वाद पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड को शत प्रतिशत अधिग्रहण करने का करार किया है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए उसने आशीर्वाद पाइप्स के संस्थापकों पोद्दार परिवार के साथ शत प्रतिशत शेयर खरीदने का करार किया है। इस सौदे के साथ ही एलियाक्सिस एवं पोद्दार फैमिली के बीच वर्ष 2013 में शुरू हुआ संयुक्त उपक्रम भी समाप्त हो जाएगा। एलियाक्सिस दोनों पार्टनरों की ओर से निर्मित
Hindi News / Business / Corporate / आशीर्वाद पाइप्स का अधिग्रहण करेगी एलियाक्सिस, तीन साल में पूरा होगा सौदा
समाचार
अवांस टेक्नोलोजीज का लाभ 10 गुना बढ़ा
8 months ago