कॉर्पोरेट वर्ल्ड

Air India Non-Flying Staff पा सकते हैं DA, ऐसे बहाल होगी Salary

Pilot Salary में होगी कटौती, पायलटों के लिए आय के नुकसान की भरपाई फिलहाल संभव नहीं
Non Flying Staff Salary में कटौती का भुगतान मूल वेतन वृद्धि और संशोधित DA के आधार पर होगा

Aug 17, 2020 / 10:34 am

Saurabh Sharma

Air India pilots salary will be cut, non-flying staff can get DA

नई दिल्ली। एअर इंडिया नॉन-फ्लाइंग स्टाफ ( Air India Non-Flying Staff ) की वेतन कटौती तय समय में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) के साथ बहाल हो सकती है, लेकिन पायलटों के लिए आय के नुकसान की भरपाई फिलहाल संभव नहीं है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि एअर इंडिया में वेतन कटौती ( Air India Salary Cut ) वरिष्ठ गैर-उड़ान अधिकारियों और अन्य गैर-उड़ान कर्मचारियों को मात्र प्रकाशिकी के लिए दी गई है, क्योंकि वे एक स्वचालित प्रणाली से लाभान्वित होंगे जो लगभग एक या दो साल में कोविड के स्तर पर उनके वेतन को बहाल करेगा। यह पायलटों के लिए काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Price में लगातार दूसरे दिन इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं Diesel Price

ऐसे होगा नॉन फ्लाइंग स्टाफ को भुगतान
गैर उड़ान श्रेणी के कर्मचारियों के लिए वेतन में कटौती का भुगतान मूल वेतन वृद्धि और समय-समय पर संशोधित डीए के आधार पर किया जाएगा, जबकि पायलटों के लिए कमी जारी रहेगी, क्योंकि उनके लिए वेतन कटौती की मात्रा असंगत है और नॉन-फ्लायर्स वालों से बहुत ज्यादा है और आने वाले कई वर्षों तक डीए के संशोधनों द्वारा रिकवर नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस की वजह से देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार

एअर इंडिया के पायलट्स को दोगुना झटका
पायलटों के लिए दोगुना वेतन कटौती की गई है। सबसे पहले, उड़ान संबंधी भत्ते के तहत उन्हें देय न्यूनतम गारंटीकृत राशि को घटाकर और दूसरा, भुगतान की प्रति घंटा दर पर 40 फीसदी की कटौती करके उन्होंने दोगुना झटका दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह एक मुख्य कारण हो सकता है कि एअर इंडिया में नीति निर्माताओं ने बेसिक भुगतान और डीए को अछूता छोड़ दिया है।

Hindi News / Business / Corporate / Air India Non-Flying Staff पा सकते हैं DA, ऐसे बहाल होगी Salary

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.