यह भी पढ़ेंः- प्रॉपर्टी खरीदने से पहले वो पांच सवाल, जिनके जवाब जानना है बेहद जरूरी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कुछ ऐसा होगा कालाकल्प
– आरएलडीए की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बिड की आखिरी तारीख 6 नवंबर रखी हैं
2025 तक स्टेशन को री-डिवेलप करना चाहती है रेलवे।
– दिल्ली रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास वन स्टॉप डेस्टिनेशन बनाया जाएगा।
– स्टेशन के आसपास रीटेल आउटलेट खोले जाएंगे।
– ऑफिस के लिए स्पेशल स्पेस, हॉस्पिटैलिटी स्पेस, 5 स्टार होटल, बजट होटल, सर्विस अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं होंगी।
– स्टेशन के आसपास 30 एकड़ एरिया में ये सब बनाए जाएंगे।
– यह एरिया करीब 5 लाख स्क्वॉयर मीटर का होगा।
यह भी पढ़ेंः- वो दस बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan, कोरोना काल में होगी कैश की परेशानी दूर
मुंबई सेंट्रल का भी बदलेगा नक्शा
– मुंबई सेंट्रल स्टेशन के अलावा आसपास के 2.6 लाख स्क्वॉयर मीटर एरिया को टूरिज्म और कमर्शियली विकसित किया जाएगा।
– रेलवे को उम्मीद है कि उसे अच्छी खासी बोली मिलेगा, क्योंकि प्राइवेट प्लेयर्स को 60 सालों के लिए छूट मिलेगी।
– कंपनियों को इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
– इस प्रॉजेक्ट के शुरू होने के बाद पूरा होने में 4 साल का वक्त लगेगा।
– दोनों स्टेशनों के विकास के लिए करीब 6500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।