कॉर्पोरेट वर्ल्ड

RIL Investment Deal: विदेशी निवेश की लगी लाइन, अब Abu Dhabi का सरकारी फंड खरीद सकता है Jio Platforms में हिस्सेदारी

Abu Dhabi का सरकारी फंड Jio Platforms में लगा सकता है एक अरब डॉलर
KKR ने किया था Jio Platforms में आखिरी निवेश, Microsoft भी है तैयार

May 29, 2020 / 01:10 pm

Saurabh Sharma

Abu Dhabi State Fund Mubadala Investment Company Investment in Jio

नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स ( Jio Platforms ) में विदेशी निवेशकों की लाइन लग गई है। केकेआर ( KKR ) के निवेश के बाद दो और कंपनियों की ओर से जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। कुछ दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) का नाम सामने आया था। अब आबूधाबी के सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी ( Abu Dhabi State Fund Mubadala Investment Company ) ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में इंवेस्ट करने का मन बना लिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आबूधाबी के सरकारी फंड की ओर से कितने निवेश की बात सामने आई है। आपको बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म्स का RIL टेलीकॉम वेंचर हैं।

Coronavirus Medicine की खोज में निकली Patanjali ने तीन मिनट में जुटाए 250 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

एक और विदेशी निवेशक आया सामने
– जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के लिए अबू धाबी का सरकारी फंड मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी सामने आई है।
– जानकारी के अनुसार मुबादला जियो प्लेटफॉर्म्स में 1 अरब डॉलर के निवेश करने की इच्छा जाहिर की है।
– रिलायंस ने इस बारे में कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है।
– मुबादला ने विदेशी न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
– कंपनी के अनुसार जियो प्लेटफॉर्म्स में काफी संभावनाएं देखने को मिल रही है।

Air Travel से लेकर Gas Cylinder तक, एक जून से आपकी जिंदगी में आएंगे यह बड़े बदलाव

केकेआर ने किया था आखिरी निवेश
– जियो प्लेटफॉर्म्स में आखिरी निवेश 22 मई को ्य्यक्र ने किया था।
– केकेआर ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी थी।
– एशिया में केकेआर का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
– इस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

RIL Debt Free होने के करीब, JIO की 3 फीसदी हिस्सेदारी और बिकने की संभावना

ये कंपनियां भी कर चुकी हैं निवेश
– अप्रैल में फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया था।
– सिल्वर लेक ने 75 करोड़ डॉलर निवेश किया।
– विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर निवेश किया।
– 17 मई को जनरल अटलांटिक ने 87 करोड़ डॉलर जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने का ऐलान किया था।

Hindi News / Business / Corporate / RIL Investment Deal: विदेशी निवेश की लगी लाइन, अब Abu Dhabi का सरकारी फंड खरीद सकता है Jio Platforms में हिस्सेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.