कॉर्पोरेट वर्ल्ड

मुकेश अंबनी की संपत्ति से हर सेकंड रिसता 2.50 करोड़ रुपया, अमीरों की सूची में टॉप 5 से बाहर

फोर्ब्स की सूची में टॉप 5 से 9 पायदान पर आए मुकेश अंबानी, 50.62 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
आज रिलायंस के शेयरों में देखने को मिली 9 फीसदी की गिरावट, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए गिरा

Nov 02, 2020 / 05:47 pm

Saurabh Sharma

2.50 crores rupees leak out every second from Mukesh Ambani’s assets

नई दिल्ली। दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी मंगलवार को टॉप 10 से बाहर हो सकते हैं। इसकी वजह से रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट। आज यानी सोमवार को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 9 फीसदी गिरावट के कारण मुकेश अंबानी की करीब इतनी ही फीसदी संपत्ति समाप्त हो गई। जिस कारण से मुकेश अंबानी टॉप 5 अमीरों की सूची से फिसल 9 पायदान पर आ गए हैं। अगर कल यानी मंगलवार को भी कुछ इसी तरह के हालात रहे तो मुकेश टॉप टेन की लिस्ट से बाहर होते दिखाई देंगे। आपको बता दें कि 9 अक्टूबर के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

फोर्ब्स की सूची में 9वें पायदान पर मुकेश अंबानी
आज फोर्ब्स की लिस्ट की बात करें तो मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 8.68 फीसदी यानी 6.8 बिलियन डॉलर अगर इसे रुपयों के हिसाब से देखें तो 51 हजार करोड़ रुपए की गिरावट आई हैं। जिसकी वजह से मुकेश टॉप पांच अमीरों की लिस्ट से बाहर होकर 9 पायदान पर आ गया है। वहीं दसवें नंबर सर्जी ब्रिन हैं। जिनके पास मौजूदा समस में 69.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। अगर आज शाम उनकी कंपनी के शेयरों में इजाफा होता है तो मुकेश अंबानी 10 या फिर आज आउट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- 115 दिन के निचले स्तर पर रिलायंस का शेयर, बैंकिंग सेक्टर के दम पर मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार

अक्टूबर से लगातार शेयरों में गिरावट
कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 12 अक्टूबर से शुरू हुआ उससे पहले 9 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,236.60 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आज कंपनी का शेयर 1877.30 रुपए पर बंद हुआ। ऐसे में 16 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में 359.30 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जबकि आज कंपनी के शेयर में 177.05 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस को 15 मिनट में करीब 63 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, जानिए बड़ी वजह

सप्ताह दर सप्ताह कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट
– 26 से 30 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
– 19 से 23 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 23 42,567.02 करोड़ रुपए की गिरावट।
– 12 से 16 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।
– अक्टूबर के आखिरी 15 कारोबारी दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 1,21,277.14 करोड़ रुपए का नुकसान।
– जबकि नवंबर के पहले कारोबारी दिन कंपनी के मार्केट में 1,19,721.88 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
– अक्टूबर से अब तक कंपनी के मार्केट में 2,40,999.02 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Hindi News / Business / Corporate / मुकेश अंबनी की संपत्ति से हर सेकंड रिसता 2.50 करोड़ रुपया, अमीरों की सूची में टॉप 5 से बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.