ललितपुर

ललितपुर में खूब चला Yogi का बुलडोजर, अबैध निर्माण ध्वस्त

उत्तर प्रदेश में ललितपुर की जिला पंचायत जमीन पर बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए एक बार फिर से योगी आदितयनाथ का बुल डोज़र खूब तेजी से चला।

ललितपुरApr 20, 2022 / 07:26 pm

Dinesh Mishra

File Photo of Buldozar in UP show BJP Again

जनपद के ग्राम बानपुर में बस स्टैंड पर जिला पंचायत की जमीन पुराना आम रास्ता व आम रास्ते के किनारे की जमीनों पर कुछ लोगों ने कच्चे-पक्के दुकानें बना रखी थी । जिला पंचायत विभाग द्वारा उन सभी लोगों को नोटिस आदि से सूचित किया जा चुका था जिला पंचायत की जमीन से अपना कब्जा छोड़ दें अन्यथा उन्हें हटा दिया जाएगा और कब्जा हटाने की तारीख बीस अप्रैल बुधवार घोषित की गई थी। लेकिन जब अवैध कब्जा धारियों ने सरकारी जमीन से अपना कब्जा नहीं हटाया तब बाबाजी का बुलडोजर घर जा और कब्जा धारियों के अवैध निर्माणों को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बानपुर के स्थानीय कस्बे में जिला पंचायत की बेशकीमती जमीन पर कस्बा और आसपास के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमा कर अपनी अस्थाई दुकानें एवं खोखे रख लिए थे। जिसे बुधवार जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम महरौनी वरिष्ठ लिपिक नायक एवं चकबंदी के अधिकारी लाल सिंह कानूनगों लेखपाल बानपुर थाना एस आई रामप्रताप सिंह एस.आई.वीरेन्द्र सिंह एवं महिला कांस्टेबल पुलिस प्रशासनिक अमला ने मौके पर पहुंचकर जिला पंचायत की जमीन पर बने अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाना प्रारंभ कर दिया । शेष एक-दो दिन में पूर्ण रूप से खाली होने की संभावना की जा रही है। वहीं इस प्रकार की कार्यवाही से लोगों में रोष भी व्याप्त है । जिन लोगों की दुकानें टूटी गई है थोड़ी उनका कहना है कि अभी 2 महीने की मौहलत दे देते तो ज्यादा अच्छा था । क्योंकि अभी सीजन कमाने का था अब कहां भटकती फिरेंगे बच्चों के भविष्य पर भी दांव लग गया है । प्रमुख रूप से किराने की मिष्ठान की चाय की आटा चक्की मोटर साइकिल कंप्यूटर बाल काटने की दुकान है।
इसके साथ ही मोबाइल बक्सा बनाने वाली पान की दुकान है आदि थी लोगों की आज छोटी-बड़ी दुकानें हटाया दी गई है। हालांकि उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराना प्रशासनिक अधिकारियों की प्राथमिकता पर है। लेकिन जिस जमीन को कब्जा मुक्त करा कर अपनी रोटी रोजी कमाने वाले लोगों को बेरोजगार कर दिया गया है उनके कोई स्थाई रोजगार की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे उन पर और उनके परिवार पर भरण पोषण का संकट आ खड़ा हुआ है। इस अवसर पर एसडीएम महरौनी जिला पंचायत के उच्च अधिकारी राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी पुलिस प्रशासन एवं सैकड़ों की तादाद तमाशागिर उपस्थित रहे।

Hindi News / Lalitpur / ललितपुर में खूब चला Yogi का बुलडोजर, अबैध निर्माण ध्वस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.