ललितपुर

ग्राम प्रधान की बेटी का अपहरण करने वालों की ग्रामीणों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

Villagers caught goons who tried to Kidnap Gram Pradhan Daughter- जनपद में कुछ बदमाशों ने ग्राम प्रधान की बेटी के अपहरण का प्रयास किया। लड़की को अगवा करने आए आए आरोपियों को ग्रामीणों नें पकड़ कर पीटना शुरू किया।

ललितपुरAug 01, 2021 / 02:33 pm

Karishma Lalwani

Villagers caught goons who tried to Kidnap Gram Pradhan Daughter

ललितपुर. Villagers caught goons who tried to Kidnap Gram Pradhan Daughter. जनपद में कुछ बदमाशों ने ग्राम प्रधान की बेटी के अपहरण का प्रयास किया। लड़की को अगवा करने आए आए आरोपियों को ग्रामीणों नें पकड़ कर पीटना शुरू किया। ग्रामीणों की तत्परता से नाबालिग किशोरी का अपहरण होने से बच गया। उधर, पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर जी। पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों के शोर से बची लड़की

थाना सौजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिरिया भारंजू की ग्राम प्रधान की नाबालिग पुत्री अपने गांव से अपने घर की ओर वापस आ रही थी। तभी एक मारुति वैन आकर रुकी और किशोरी को पकड़ कर जबरन गाड़ी में डाल कर भागने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो शोर मचा दिया। जिससे गांव के लोगों ने अपहरण कर भाग रही गाड़ी के सामने खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया। थोड़ी ही देर में गाड़ी रुक गई और ग्रामीणों को देख कर बदमाशों के हाथ-पांव फूल गए। ग्रामीणों ने गाड़ी में बैठे पांच आरोपियों को लोगों को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें: बाराबंकी हादसे के बाद योगी सरकार ने बस चालकों के लिए बदले नियम, 5 से ज्यादा बार कटा चालान तो रद्द होगा परमिट

ये भी पढ़ें: लकड़ी के सहारे 16 घंटे तक नदी में बहती रही महिला, अगली सुबह जा पहुंची जालौन से हमीरपुर

Hindi News / Lalitpur / ग्राम प्रधान की बेटी का अपहरण करने वालों की ग्रामीणों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.