ग्रामीणों के शोर से बची लड़की थाना सौजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिरिया भारंजू की ग्राम प्रधान की नाबालिग पुत्री अपने गांव से अपने घर की ओर वापस आ रही थी। तभी एक मारुति वैन आकर रुकी और किशोरी को पकड़ कर जबरन गाड़ी में डाल कर भागने लगे। वहां मौजूद ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो शोर मचा दिया। जिससे गांव के लोगों ने अपहरण कर भाग रही गाड़ी के सामने खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया। थोड़ी ही देर में गाड़ी रुक गई और ग्रामीणों को देख कर बदमाशों के हाथ-पांव फूल गए। ग्रामीणों ने गाड़ी में बैठे पांच आरोपियों को लोगों को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।