ये भी पढ़ें – अगर 9 से 11 बजे तक गायब रहे सरकारी अधिकारी तो उनके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
सदर कोतवाली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी राजा सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता ने तुवन चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो यातायात विभाग ने सावरकर चौक तथा नवीन गल्ला मंडी के पास क्रमशः वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग अभियान में 14 वाहन सीज किए गए और 10 वाहनों के चालान कर 80 वाहनों में समन शुल्क के रूप में 20 हजार रुपयों की बसूली की। थाना बार पुलिस ने 14 वाहनों पर 3100 रुपया शमन शुल्क बसूला।
ये भी पढ़ें – एन्टी रोमियों अभियान हुआ हाईटेक, लफंगों की अब खैर नहीं, लफंगों का डाटाबेस “लफंगा डोजियर” में होगा सेव
थाना पूराकॅला में 9 वाहन के चालान पर 1100 रूपये समन शुल्क वसूला गया। इसके साथ अन्य थानों में भी समन शुल्क बसूलकर राजस्व में बढ़ोत्तरी की गई। वाहन चेकिंग के तुरंत बाद ही सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त किया तथा जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।