ललितपुर

UP Board Topper बनीं ललितपुर की दो लड़कियां

उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट आ चुका है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं ललितपुर की भी दो लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
 

ललितपुरJun 18, 2022 / 06:44 pm

Dinesh Mishra

UP Board Result 2022

उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। परीक्षा परिणाम में प्रदेश में टॉप टेन में शामिल छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ की देखी गई तो वहीं पर उनके परिजन चाहने वाला और पूरे जनपद वासियों ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के परिजनों और चाहने वालों ने उनका मुंह मीठा कराया।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में जनपद की टॉप टेन लिस्ट के अनुसार दो छात्राओं ने बाजी मारी और दोनों ही छात्राएं कस्बा महरौनी की निवासी बताई गई हैं। हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम दोपहर के बाद 2:00 बजे घोषित किए गए। घोषित किए गए परिणामों में जनपद की तहसील महरौनी के स्थानीय कस्बा निवासी दो छात्राओं ने टॉप टेन में अपने आप को शामिल कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया। ओमसी सिंह पुत्री देबेन्द्र सिंह चौहान ने 96.3% अंक प्राप्त किये जो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी में अध्ययनरत थी और टॉप टेन में आठवें नंबर पर एवं जनपद में प्रथम स्थान पर रहीं। तो वहीं अनुप्रिया जैन ने 96.17% अंक प्राप्त किये.
जो टॉप टेन में प्रदेश में 9 में नंबर पर एवं जनपद में द्वितीय स्थान रही। यह छात्रा भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी से है। इस तरह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी की दोनों ही छात्राओं ने अपने कस्बे के साथ-साथ अपने परिवार और जनपद का भी नाम गौरवान्वित किया है।
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही दोनों ही छात्राओं को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया लोगों ने उनका मुंह मुंह मीठा कर उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं भी तो इसी तरह अन्य पुत्र हुए छात्र-छात्राओं को भी बधाइयां दी गई।
यह भी पढे: यूपी बोर्ड Result: किसको मिलेगा टैबलेट, स्मार्ट फोन, सरकार ने कर दी घोषणा

Hindi News / Lalitpur / UP Board Topper बनीं ललितपुर की दो लड़कियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.