युवतियों ने बताया कि वह अपने प्रेमियों के साथ विवाह करना चाहती हैं। लेकिन खेती किसानी करने वाले उनके परिजन तैयार नही हैं। वह दोनों बालिग है। इसलिए मजबूर होकर शुक्रवार को अपने प्रेमियों के साथ थाने पहुंचीं। इनमें से एक युवती नर्सिंग का कोर्स कर रही है। दूसरी स्नातक की पढ़ाई कर रही है। एक समारोह के दौरान युवतियों की युवकों से मुलाकात हुई थी। फोन से बातचीत के दौरान प्रेम संबंध हो गए। युवतियों का कहना है कि उनके प्रेमी प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे उनके साथ शादी करना चाहती हैं लेकिन यह रिश्ता परिजनों को नापसंद है। उन्हें रोकने टोकने के साथ ही धमकाया जा रहा है। मजबूर होकर अपनी, अपने प्रेमियों की जान की सुरक्षा के लिए दोनों ने थाने आने का निर्णय लिया।पुलिस ने पूरी बात सुनने के बाद परिजनों को बुलाकर बात की। काफी समझाने के बाद भी युवतियां घर जाने को तैयार नहीं हुईं। इसके बाद दोनों को पुलिस ने उनके प्रेमियों के सुपुर्द कर उनके साथ भेज दिया गया।
यह भी पढ़े –
अब अपराधियों की ‘घंटी’ बजाने की तैयारी, किया मनबढ़ई तो गए काम से प्रेमियों के साथ भेजा सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के अनुसार दोनों युवती बालिग हैं। अपनी पसंद से शादी करना चाहती है। मझिला थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी दो युवकों से प्यार करती है। परिजनों ने दूसरी जगह शादी तय की तो उन्होंने पुलिस की मदद मांगी। उन्होंने छानबीन के बाद उचित कदम उठाने के निर्देश पाली इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल दिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्टिफिकेट में दोनों बालिग थी। बताया परिजन भी बातचीत के बाद दोनों की शादी उनके प्रेमियों के साथ करने को राजी हो गए। दोनों लड़कों व उनके परिवार के लोगों को बुलाकर युवतियों को उनके प्रेमियों के साथ भेज दिया गया है। दोनों लड़के आपस में सगे चचेरे भाई हैं।