ललितपुर

यात्रियों का हवा में उड़ा धैर्य! ट्रेनों की लेटलतीफी से बढ़ी परेशानी, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली राहत

दिल्ली-मुंबई मार्ग पर तीसरी रेलवे लाइन शुरू होने के बावजूद भी ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को शताब्दी समेत करीब एक दर्जन ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

ललितपुरJun 29, 2024 / 05:50 am

Ramnaresh Yadav

शताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

Lalitpur train late news: ललितपुर में ट्रेनों की लेटलतीफी एक सामान्य समस्या बन गई है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली-मुंबई मार्ग पर अधिकांश जगहों पर तीसरी रेलवे लाइन के प्रारंभ होने के बावजूद, ट्रेनों का समय पर न चलना यात्रियों के लिए चिंता का विषय है। शुक्रवार को शताब्दी समेत एक दर्जन ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। कई यात्रियों ने तो स्टेशन पर हंगामा भी कर दिया। 

प्रमुख ट्रेनें और उनकी देरी

शुक्रवार को देरी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में गाड़ी संख्या 12590 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 घंटे देरी से चली, जबकि 11078 झेलम एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से पहुंची। 14624 पातालकोट एक्सप्रेस और 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस भी 5 घंटे की देरी से चली। शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से आई, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। अन्य ट्रेनों में 12716 सचखंड एक्सप्रेस 2 घंटे, 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 2 घंटे, और 12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चली।

यात्रियों की परेशानी

ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनके यात्रा कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा और उन्हें अतिरिक्त समय और पैसे का नुकसान उठाना पड़ा। समय पर न पहुंचने के कारण कई यात्रियों को अपने गंतव्य पर महत्वपूर्ण कार्यों में देरी हुई। इन समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि यात्रियों को भविष्य में ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Lalitpur / यात्रियों का हवा में उड़ा धैर्य! ट्रेनों की लेटलतीफी से बढ़ी परेशानी, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.