जैन त्योहार पर ही चोरी हो गई मंदिर से मूर्ति मंदिर में चोरी की घटना जैसे ही इलाके में फैली समूचे जैन समाज में आक्रोश बढ़ गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बारीकी से निरीक्षण कर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। जैन मंदिर की चोरी का हाल ही में ताजा मामला थाना नाराहट के अंतर्गत ग्राम पारोल का है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारोल में करीब 150 बर्ष प्राचीन जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की।
जैन समाज के का त्योहार ‘दसलक्षण धर्म पर्व’ आपको बताते चलें कि, वर्तमान समय में जैन समाज के पर्युषण पर्व (दसलक्षण धर्म) चल रहे है, जिसमें समूचा जैन समाज अपने आराध्य देव की पूजन अर्चन में तल्लीन रहता है। ऐसे समय में अज्ञात चोरों ने जब भगवान के मंदिर को निशाना बनाकर, वहां रखे आराध्य की मूर्तियों को चोरी कर लिया। बताया गया है कि चोरी गई मूर्तियों में 13 सोने चांदी और अष्टधातु की मूर्तियां तथा तीन बड़ी मूर्तियां शामिल हैं। इसके साथ ही करीब 2 किलो चांदी के वजन के 3 छत्र भी चोरी हुए हैं।
यह भी पढे: ललितपुर के दबंग स्कूल मैनेजर ने किया जानलेवा हमला शनिवार को देर शाम जैन समाज के श्रद्धालु मंदिर में पूजन अर्चन आरती कर मंदिर का ताला लगाकर अपने अपने घर चले गए। जब सुबह कभी 5:30 बजे मंदिर पहुंचे तो वहां के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा हुआ था, मंदिर से मूर्तियां और अन्य कीमती सामान नदारद थे। मन्दिर पहुंचे श्रद्धालुओं को यह भांपते देर नहीं लगी कि मन्दिर में चोरी हुई है।
यह भी पढे: ललितपुर में सास ने अपनी बहू पर लगाया षड्यंत्र करके बेटे की हत्या करने का आरोप चोरी की घटना ने पुलिस के उन दावो की पोल खोलकर रख दी है, आला अधिकारी मुस्तैद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की बात करते हैं। फिलहाल इस घटना से समूचे जैन समाज में आक्रोश की स्थिति देखी जा रही है। इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले के जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।