चाचा के घर में मिला शव मामला सदर कोतवाली अंतर्गत बड़ापुरा का है। यहां के निवासी रामचरण कुशवाहा के 10 वर्षीय पुत्र सोनू का शव एक निर्माणाधीन घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। घर उसके चाचा का है। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। परिजनों के मुताबिक सोनू कक्षा 5वीं का छात्र था। हादसे से पहले वह बाहर खेलने गया था। मां ने जब उसे चाय पिलाने के लिए खोजा तो वह नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद, चाचा के निर्माणाधीन घर का ताला खोला गया तो वहां फांसी के फंदे पर उसकी लाश मिली।
किसी से नहीं दुश्मनी सोनू की मौत से पूरा परिवार सकते में है। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी न ही किसी से विवाद था। ऐसे में बच्चे की मौत एक अनसुलझी कहानी बन गई है।
परिवार में सबसे छोटा था सोनू सोनू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा और माता-पिता का सबसे दिला रहा बच्चा था। ऐसी आशंका जताई गई है कि सीढ़ियों के रास्ते सोनू चाचा के निर्माणाधीन घर पहुंचा था। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता लगा रही है।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृश्यता आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि बच्चे को आत्महत्या करनी पड़ गई होगी। उन्होंने ये भी कहा कि बच्चे की अच्छी-बुरी हरकतों पर ध्यान दें। उनके हालातों का जायजा ले और उन्हें मोबाइल फोन कत्तई न दें। अगर दे भी रहे हैं तो इस पर ध्यान दें कि वह क्या कर रहे हैं। हो सकता है बच्चे ने किसी कारणवश आत्महत्या की हो।