ललितपुर

योगी सरकार के मंत्री ने कहा ओमीक्रॉन से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पूरी

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। उन्होंने मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान कहा कि यह ओमीक्रॉन बहुत खतरनाक वायरस नहीं है किसी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे निपटने के लिए हमारी सरकार की पूरी तैयारी है”।

ललितपुरDec 06, 2021 / 06:21 pm

Karishma Lalwani

Suresh Khanna said Full preprations to Combat Omicron

ललितपुर. एक ओर कोरोना के ओमीक्रॉन को लेकर समूचे विश्व में हलचल मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने एक समारोह के दौरान कोरोना के इस नए वैरियंट को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। उन्होंने मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान कहा कि यह ओमीक्रॉन बहुत खतरनाक वायरस नहीं है किसी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे निपटने के लिए हमारी सरकार की पूरी तैयारी है”। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना राजकीय महाविद्यालय तालबेहट में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने रविवार को विधि विधान पूर्वक मूर्ति का अनावरण किया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन सहित तमाम भाजपा नेताओं के साथ साथ अन्य लोग भी मौजूद थे।

Hindi News / Lalitpur / योगी सरकार के मंत्री ने कहा ओमीक्रॉन से निपटने के लिए सरकार की तैयारी पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.