ये भी पढ़ें- यहां हुए यह पांच कांग्रेसी नेता निराश, मांगी इच्छा मृत्यु, मचा हड़कंप यह था मामला- प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी के स्थानीय कस्बा निवासी सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट की सफारी गाड़ी लेकर उनका पुत्र रिट्टू अपने तीन दोस्त लाड़ सिंह, हेमंत तथा भानु सिंह के साथ मौज मस्ती के लिए निकले थे। अभी वह यूपी-एमपी बॉर्डर के ग्राम नीमखेरा के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से भाग रही सफारी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे उतरकर खेत में बने गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि सफारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वही इस भीषण दुर्घटना में रिट्टू, लाड़ सिंह, हेमंत तीनों दोस्तों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल भानु सिंह को झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। बताया गया है कि सफारी गाड़ी को एडवोकेट का पुत्र रिट्टू तेज रफ्तार में चला रहा था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त तीनों कहां जा रहे थे।