ललितपुर

लापता छात्र की निर्मम हत्या, बांध में मिला शव

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लापता छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। छात्र का शव गोविंद सागर बांध में उतराता मिला।

ललितपुरNov 16, 2020 / 03:42 pm

Karishma Lalwani

लापता छात्र की निर्मम हत्या, बांध में मिला शव

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लापता छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। छात्र का शव गोविंद सागर बांध में उतराता मिला। छात्र के हाथ पैर व मुंह बंधे हुए थे। शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली सदर इलाके के सतरवांस गांव के रहने वाला छात्र पुष्पेन्द्र पटेल (16) 13 नवंबर की शाम घर से लापता हो गया था। उसकी परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सोमवार को उसका शव गोविंद सागर बांध में उतराता मिला। छात्र के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Lalitpur / लापता छात्र की निर्मम हत्या, बांध में मिला शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.