इससे पहले प्रियंका ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बोरियों में खाद की कम मात्रा दी जा रही है और दाम बढ़ा दिए गए हैं। वे क्या करेंगे? उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। वे जानते हैं कि किसान महीनों से सड़कों पर हैं। उन्हें वाहनों से कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विफल रही है, उसने किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की है। ये अकेले इन 4 किसानों का मसला नहीं है, ये पूरे बुंदेलखंड का मसला है।
किसान की मौत के बाद बीजेपी पर हमलावर प्रियंका प्रियंका ने मृतक किसान बल्लू पाल, भोगीराम पाल और महेश बुनकर के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों को कर्ज मुक्त कराकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इससे पहले पिछले सप्ताह ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी। इस पर बहस शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने यूपी सरकार पर आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के किसानों की मौत हो चुकी है।