आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों की चेतावनी, अगले 15 दिनों में तेजी से फैलेगा कोरोना संक्रमण
कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 225 के आसपास पहुंच चुका है। बीते 3 अप्रैल को जनपद में कोरोना के 54 नये मिले थे। वहीं, 2 और 01 अप्रैल को 29-29 मरीज मिले थे। इससे पहले 31 मार्च को 17 मरीज, 30 मार्च को 11 मरीज एवं 29 मार्च को 15 मरीज निकल कर सामने आए थे। जबकि करीब 45 दिन पूर्व जनपद में मरीजों की संख्या शून्य थी। आंकड़े साफ तौर पर जाहिर करते हैं कि जनपद में महामारी ने लगातार विकराल रूप धारण कर रही है।