आरक्षी जितेंद्र यादव से किसी ने इस परिवार की परेशानी बताई, तो सिपाही ने उस परिवार का दर्द अपना दर्द बना लिया। जितेंद्र गरीब बाप के घर पहुंचे और सबके सामने उनकी बेटी को बहन मानते हुए उसके हाथ पीले कर ससुराल भेजने की ठान ली। उन्होंने कुछ लोगों के सहयोग से गत 25 मई 2019 को गरीब की बेटी की शादी करवा दी। जितेंद्र ने शादी की सारी जिम्मेदारी खुद के कंधे पर ले ली और लड़की की विदाई तक कामकाज देखते रहे।
police constable ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/27/police_2_4629244-m.jpg”>गरीब परिवारों की करता रहूंगा सेवा
मीडिया को खबर हुई तो उन कैमरों के फ्लैश चमचमा उठे। जितेंद्र यादव ने कहा कि मैं एक मामूली व्यक्ति हूं। हमसे जो बन पड़ता है वह कर देता हूं। अगर मेरी वजह से किसी गरीब के घर में खुशियां आती हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं यह प्रयास मरते दम तक करता रहूंगा।
मीडिया को खबर हुई तो उन कैमरों के फ्लैश चमचमा उठे। जितेंद्र यादव ने कहा कि मैं एक मामूली व्यक्ति हूं। हमसे जो बन पड़ता है वह कर देता हूं। अगर मेरी वजह से किसी गरीब के घर में खुशियां आती हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है। मैं यह प्रयास मरते दम तक करता रहूंगा।
देखें वीडियो…